06-May-2025 09:46 PM
5684
केवड़िया/जयपुर, 06 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गौरवशाली भारत का निर्माण कर रही है और उनका ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्य संस्कृति का आधार बन चुका है और हमारी प्राथमिकता में पहले राष्ट्र हित फिर पार्टी हित और अंत में स्वहित आता है जबकि कांग्रेस राजनीतिक चश्मे से देखकर काम करती है और उसने अपनी संस्कृति और विचारों को भी छोड़ दिया है।
श्री शर्मा मंगलवार को गुजरात के केवड़िया में आयोजित भाजपा सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद सुशासन से राजनीति की अवधारणा बदलकर राजनीतिक दलों और नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र देकर हमें जो मार्ग दिखाया है, वह भाजपा की कार्य संस्कृति का आधार बन चुका है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है और वर्षों से लंबित कार्यों की राह प्रशस्त करने के साथ ही विकसित भारत-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।...////...