12-Feb-2022 09:51 PM
1265
पणजी, 12 फरवरी (AGENCY) कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेताओं ने शनिवार को गोवा के लोगों से प्रदेश को बचाने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए अपने गठबंधन के उम्मीदवारों को चुनने की अपील की।
विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव, सुनील कावथंकर, जीएफपी अध्यक्ष विजय सरदेसाई और अन्य नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वोटों को बंटने से बचाने की अपील की।
श्री राव ने कहा, “ कांग्रेस हमेशा से गोवावासियों की आवाज रही है। हमें गोवा से गुंडाराज, भ्रष्टाचार और दलबदल को खत्म करने की जरूरत है। केवल कांग्रेस पार्टी ही नए बदलाव ला सकती है और इसलिए मैं गोवा के लोगों से जिम्मेदारी के साथ मतदान करने की अपील करता हूं।” उन्होंने कहा कि गोवा के लिए पूर्ण बहुमत से दलबदली को खत्म करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा, “ हमने गोवा की सेवा की है और लोगों की मदद से यह आगे भी जारी रखेंगे। हमने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा और सरकार बनाते समय हम समय बर्बाद नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार से पार्टी को मदद मिली है। गोवा के लोगों को स्थिर सरकार और अच्छे उम्मीदवारों के लिए वोट करना चाहिए।
श्री कामत ने कहा कि लोगों को कांग्रेस को वोट देना चाहिए, जिसने हमेशा गोवा के लोगों के लिए काम किया है। गोवा में सिर्फ कांग्रेस ही सरकार बना सकती है।
वहीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने कहा कि गोवा को 'बीजेपी वायरस' से मुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा, “ लोग जानते हैं कि भाजपा अगर दोबारा सरकार बनाती है तो गोवा को बेच देगी। लोग गोवा को फिर से आजाद कराने के लिए हमारे गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।”
उन्होंने लोगों से अपील की, “ अपने वोट बर्बाद मत करो। भाजपा के खिलाफ केवल कांग्रेस और जीएफपी ही विकल्प हैं, इसलिए हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करें।...////...