01-Sep-2023 11:24 PM
8815
नयी दिल्ली 01 सितंबर (संवाददाता) श्री वी.एल. कांताराव ने शुक्रवार को यहां खान मंत्रालय के नए सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के अधिकारी कांताराव इससे पहले दूरसंचार मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। इस पद पर रहते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डिजिटल संचार नीति, नियामक सिफारिशों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सार्वभौमिक कनेक्टिविटी के तहत पहल के सफल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
श्री राव ने आईएएस (1989 बैच) विवेक भारद्वाज से खान सचिव का प्रभार किया। श्री भारद्वाज ने खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम और अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम में हाल के संशोधनों के माध्यम से खनिज क्षेत्र में बड़े सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, उनके नेतृत्व में देश 30 महत्वपूर्ण खनिजों की पहचान करने में सक्षम हुआ है।
श्री राव ऐसे महत्वपूर्ण समय में खान मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं, जब मंत्रालय के पास महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने की बड़ी योजना बना रहा है, जो देश की ऊर्जा सुरक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण हैं। श्री राव ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक हैं और भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की है।...////...