09-Feb-2022 11:27 PM
3332
बारां 09 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के बारां जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग कोटा-शिवपुरी 27 पर आज रात एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दंपति समेत आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए।
थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि कोटा लाडपुरा निवासी माली जाती का परिवार पजेरो कार से झांसी शादी समारोह में जा रहे थे। बारां जिले के शाहाबाद स्थित मामोनी गांव के समीप गाय के सामने आने पर कार चालक का बैंलेस बिगड गया और पजेरो कार डिवाईडर से टकराकर चल्टी मार गई। पजेरा कार में सवार बबलू (50) तथा मोनिका (19)की शाहाबाद चिकित्सालय में मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलो में युवास, सृष्टी, निकिता, रविश घायल है, जो शाहाबाद में उपचारार्थ है। सूचना पर आई एम्बुलैंस कुछ घयलो को केलवाडा ले गई। उनमें पजेरा का ड्राईवर महेन्द्र, सुनील, विनय तथा अंकित शामिल थे। ड्राईवर महेन्द्र की वहां मौत हो गई। कुछ घायलो कों बारां भेजा गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।...////...