कारगिल युद्ध वीरता की गाथा, बहादुर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान:सिन्हा
21-Jul-2024 11:07 PM 4741
श्रीनगर 21 जुलाई (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और विजय दिवस को देश के बहादुर सैनिकों की शानदार वीरता और सर्वोच्च बलिदान की भावना की गाथा बताया। श्री सिन्हा ने ‘आवाम की आवाज’ रेडियो कार्यक्रम के इस महीने के संस्करण को कारगिल युद्ध के नायकों को समर्पित करते हुए कहा,“कारगिल विजय दिवस हमारे बहादुर सैनिकों की शानदार वीरता, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की भावना की गाथा है। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और राष्ट्र को प्रगति के मार्ग पर सुरक्षित रखने के लिए बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।” उपराज्यपाल ने जम्मू के मेजर अजय सिंह जसरोटिया, सूबेदार बहादुर सिंह और हवलदार मदन लाल , कठुआ के सिपाही राजिंदर सिंह , सोपोर के लांस नायक गुलाम मोहम्मद खान, कुपवाड़ा के रविंदर सिंह और मोहम्मद खान और कारगिल युद्ध के अनगिनत अन्य वीरों को श्रद्धांजलि दी एवं उनकी वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा,“आइए हम जम्मू-कश्मीर के उन वीर जवानों और अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता में अपना सिर झुकाएं जिन्होंने दुर्गम इलाकों में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मनों पर विजय प्राप्त की। उनकी बहादुरी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी और हमें प्रेरित करेगी।” श्री सिन्हा ने बदलाव लाने वालों की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा करते हुए गंदेरबल के बिलाल भट्ट की निस्वार्थ सेवा और नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता अभियान के लिए सराहना की। उपराज्यपाल ने स्वच्छ अभियान को चुपचाप जन अभियान में बदलने के लिए शोपियां के 180 युवाओं की पहल कीगाम यूथ ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय और दृढ़ संकल्प के साथ इन युवाओं ने समुदाय से अभूतपूर्व समर्थन हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। उपराज्यपाल ने रामबन के संदीप सिंह चिब का विशेष उल्लेख किया जो होनहार मुक्केबाजों को तैयार करने और युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने और इस तरह चैंपियन बनने के लिए प्रेरित करने के मिशन पर हैं। उन्होंने श्रीनगर की पहली महिला ई-रिक्शा चालक कौंसर जान की प्रेरक यात्रा को भी साझा किया जो नियमों को फिर से लिख रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि दूसरों को बाधाओं को तोड़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बाधाओं को पार करने के लिए प्रेरित करती है। उपराज्यपाल ने अनीता देवी और उनके सभी महिला स्वयं सहायता समूह के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने महिलाओं से संबंधित उद्यमों को प्रोत्साहित किया है और राजौरी में बदलाव लाया है। उन्होंने जिले में उद्यमशीलता के परिदृश्य को नया रूप देने में पुलवामा की रुबीना बानो के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र में रुबीना बानो के कदम उद्यमियों के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं। श्री सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए रियासी के सेवानिवृत्त हवलदार राज कुमार के प्रयासों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को उद्यमिता के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें केन्द्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था में समान हितधारकों के रूप में सशक्त बनाने के लिए कश्मीर के सबजार अहमद और सैयद नदीम के प्रयासों का विशेष उल्लेख किया। उपराज्यपाल ने युद्ध नायकों पर साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर जम्मू के कर्नल बी डी शर्मा और उधमपुर के इंस्पेक्टर सोहन सिंह से प्राप्त सुझावों पर आवश्यक हस्तक्षेप का आश्वासन भी दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^