26-Apr-2022 05:02 PM
1235
मुंबई, 26 अप्रैल (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 के नए पोस्टर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि, कार्तिक रूह बाबा के लुक में काले रंग का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आ रहे हैं। उनके गले और हाथ में रूद्राक्ष की मालाएं हैं, सिर पर काली पट्टी और काला चश्मा पहने कार्तिक पोज दे रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी डर सहमी हुई दिख रही हैं और तब्बू बेखौफ दिख रही हैं।वहीं, पोस्टर में राजपाल यादव हवा में झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर के इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा, रूह बाबा और उनकी फैमिली आज आ रही है।
गौरतलब है कि भूल भुलैया का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी ,राजपाल यादव और संजय मिश्रा की भी अहम भूमिका है। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। भूल भुलैया 2 का निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है।भूल भुलैया 2, 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...