मुंबई, 03 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू कर दी है।कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी 'सत्य प्रेम की कथा' में नजर आयेगी।कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह शूटिंग से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, “गणपति बप्पा मोर्या।” सत्यप्रेम की कथा की कहानी गुजरात के हिसाब से सेट किया गई है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।...////...