कार्तिक और सन्नी के दम पर पूसा यंगस्टर फाइनल में
12-Oct-2021 08:29 PM 2849
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (AGENCY) कार्तिक राणा के 92 गेंदों पर तीन छक्कों व 14 चौकों की मदद से बने शानदार 105 रन व सन्नी शर्मा (5/47) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पूसा यंगस्टर क्रिकेट क्लब (232/10) ने शालीमार कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवाजी क्रिकेट अकैडमी (212/10) को 20 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली । सन्नी शर्मा ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम की जीत सुनश्चित की । मैच के अंपायर सुनील शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिक राणा को प्रदान किया । शिवाजी अकैडमी की ओर से हिमांशु राणा (3/44 व 57 नाबाद) के जांबाज प्रदर्शन के बावजूद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^