कॉस्टा रिका ने जापान को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की
27-Nov-2022 07:58 PM 4685
अल रैयान (कतर), 27 नवंबर (संवाददाता) पहले मैच में स्पेन के हाथों 7-0 की करारी शिकस्त मिलने के बाद कॉस्टा रिका ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-ई मुकाबले में जापान को 1-0 से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की। अहमद बिन अली स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में केशर फुलर (81वां मिनट) ने कॉस्टा रिका के लिये गोल किया। जर्मनी को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली जापान ने यहां भी जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी क्षणों में फुलर का गोल निर्णायक साबित हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^