कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में शिवराज ने दिए अधिकारियों को निर्देश
20-Jan-2022 10:01 PM 3251
भोपाल, 20 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान अपराध, सुशासन और अन्य संबंधित विषयों पर सभी जिलों से जानकारी हासिल कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले जिलों की जहां सराहना की, तो अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम नहीं देने वाले जिलों को बेहतर कार्य करने के लिए चेतावनी दी। श्री चौहान ने यहां राज्य मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांफ्रेंस को संबोधित किया। सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा संभागों के आयुक्त एवं महानिरीक्षक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। लगभग साढ़े सात घंटे तक चली कांफ्रेंस के समापन पर श्री चौहान ने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता जनकल्याण, सुशासन और विकास है और यही राज्य की पहचान बनना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आज जो भी बातें उनसे कही गयी हैं, उनका पालन होना चाहिए। शीघ्र ही इस तरह की बैठक फिर से होगी। मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि ऐसे जिले उनके ध्यान में हैं, जहां पर गड़बड़ियां हुयी हैं। वे स्वयं इस बारे में और जानकारी लेंगे और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ यदि गड़बड़ कर रहे हैं तो जिम्मेदारी आपकी भी तय होगी। ऐसे लोगों पर नजर रखना आपकी जिम्मेदारी है। श्री चौहान ने अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि समाचार माध्यमों में मानवीयता से जुड़ी खबरें आती हैं, तो प्रशासन को संबंधितों या पीड़ितों को मदद करना चाहिए। उनके इलाज आदि की व्यवस्था करना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि थानों की रैंकिंग की व्यवस्था भी प्रारंभ होना चाहिए। इस संबंध में भोपाल में कार्य हुआ है। शेष जिले इसे अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को आमजन के प्रति न्याय दिलाने के लिए भी कार्य करना चाहिए। अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए और आम आदमी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। श्री चौहान ने ऊर्जा, रोजगार, कोविड टीकाकरण और अस्पतालों की स्थिति, चिंहित अपराधों, लापता बालक बालिकाओं के बारे में पता लगाने, भूमाफियाओं पर कार्रवाई, अवैध रेत खनन, अवैध शराब और अन्य मुद्दों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^