22-Jun-2022 11:21 PM
1947
बरेली 22 जून (AGENCY) उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को 'बी' श्रेणी के बूथों को मजबूत बनाने का मंत्र देते हुये अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की।
भोजीपुरा ब्लाक क्षेत्र के गांव दभौरा खंजनपुर के बूथ संख्या 365 के भाजपा कार्यकर्ताओं सम्बोधित करते हुये श्री प्रसाद ने बुधवार को कहा कि 'बी' श्रेणी वह बूथ हैं जहां भाजपा को वोट तो मिले लेकिन कम मिलें हैं। इसके कारण की तलाश करें। कहीं लोग नाराज तो नहीं हैं। उन्हे कैसे प्रेरित किया जा सकता है ताकि मतदाता भाजपा से जुड़ें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से तो किसी वजह से मतदाता नाराज तो नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कारणों पर मंथन करने की जरुरत हैं।बी श्रेणी के कमजोर बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों को संपर्क मे रहें।
इससे पहले लोक निर्माण मंत्री ने पचदौरा दोहरिया मे आशीष शर्मा के घर बूथ संख्या 374 के कार्यकर्ताओं की बैठक की और सुझाव दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधानसभा संयोजक महीपाल सिंह गंगवार, मंडल अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी,चंद्रपाल मौर्य, पूर्व प्रधान प्रवेश गंगवार, प्रधान केसरी गंगवार, बूथ अध्यक्ष कमल कोरी, रोहित कुमार महेश चंद्र शर्मा, राजेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।...////...