कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा कल होगा रिलीज
17-Apr-2025 08:18 PM 5569
मुंबई, 17 अप्रैल (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्म निर्माता कमल हासन की आने वाली फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा कल चेन्नई में रिलीज होगा। कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल निर्मित बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है।फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा कल चेन्नई में रिलीज होगा। इस गाने को कमल हासन ने लिखा है।फिल्म ठग लाइफ में कई इंडस्ट्री के पावरहाउस कलाकार एक साथ नज़र आएंगे। फिल्म नायकन के बाद कमल हसन और मणिरत्नम के बीच दूसरी बार सहयोग करने का मौका है। मणिरत्नम के दूरदर्शी निर्देशन, ए.आर. रहमान के दिल को छू लेने वाले संगीत और कमल हासन की बेजोड़ मौजूदगी के साथ, यह फिल्म एक शानदार एक्शन एंटरटेनर होने की उम्मीद है।ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है।कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^