कमल हासन ने पर्प्लेक्सिटी मुख्यालय का दौरा किया, सीईओ अरविंद श्रीनिवास से मुलाकात की
11-Apr-2025 02:55 PM 5908
मुंबई, 11 अप्रैल (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्म निर्माता कमल हासन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड सर्च इंजन कंपनी पर्प्लेक्सिटी मुख्यालय का दौरा किया और पर्प्लेक्सिटी के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास से मुलाकात की।श्री हासन, जिन्हें भारतीय सिनेमा में दशकों से अभूतपूर्व काम करने के लिए जाना जाता है, और श्री श्रीनिवास, जो अगली पीढ़ी के एआई में अग्रणी व्यक्ति हैं, ने जिज्ञासा और उत्कृष्टता की निरंतर खोज में समान आधार पाया।यात्रा के बाद, कमल हासन ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए।सिनेमा से लेकर सिलिकॉन तक, उपकरण विकसित होते रहते हैं,लेकिन आगे क्या होगा, इसकी हमारी प्यास बनी रहती है। सैन फ्रांसिस्को में पेरप्लेक्सिटी मुख्यालय की मेरी यात्रा से प्रेरित, जहाँ अरविंद श्रीनिवास और उनकी शानदार टीम भविष्य का निर्माण कर रही है।श्री अरविंद श्रीनिवास ने भी अपनी प्रशंसा व्यक्त की:पेरप्लेक्सिटी कार्यालय में @कमल हासन से मिलना और आपकी मेज़बानी करना बहुत बढ़िया था! फिल्म निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक को सीखने और शामिल करने का आपका जुनून प्रेरणादायक है! ठग लाइफ़ और आपके द्वारा काम किए जा रहे भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए आपको शुभकामनाएँ!”यह दौरा कमल हासन की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म ठग लाइफ की रिलीज से पहले हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है, जिसमें ए.आर. रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म ठग लाइफ का निर्माण कमल हासन, आर. महेंद्रन और शिवा अनंत ने निर्माण किया है। यह फिल्म पांच जून, 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^