कंगुवा में सूर्या के साथ मगरमच्छ की लड़ाई का सीन बना सबसे रोमांचक पल
25-Nov-2024 05:59 PM 6814
मुंबई, 25 नवंबर (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता सूर्या की फिल्म कंगुवा में उनकी मगरमच्छ के साथ लड़ने वाला सीन सबसे रोमांचक पल साबित हुआ है। सूर्या के साथ मगरमच्छ की लड़ाई के सीन को फिल्माना टीम के लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम रहा है।स्टूडियो ग्रीन की कंगुवा एक अनोखी फिल्म है जो दर्शकों को इस साल देखने को मिली।कंगुवा में मगरमच्छ से लड़ा गया सीन वाकई एक प्रमुख आकर्षण था, जिसमें सूर्या के एक्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया। हालांकि, यह सीन स्क्रीन पर जितना आसान दिखता है, उतना था नहीं, बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत की गई। इस एक्शन सीक्वेंस को जितना शानदार और रोमांचक बनाया गया, उसके पीछे टेक्नीशियनों, क्रू, डिज़ाइनरों और अन्य सदस्यों की मेहनत थी। निर्देशक शिवा का विज़न था कि वह 1,000 साल पुरानी दुनिया की कच्ची और असली भावना को पर्दे पर उतारें। उन्होंने एक जंगली आदमी और जंगली जानवर के बीच की लड़ाई को ध्यान से डिज़ाइन किया है, जिससे एक बेहद इंटेंस और रीयल नजारा देखने मिला।इस एक्शन सीक्वेंस ने फिल्म में एक नया और दमदार सीक्वेंस पेश किया है। प्रोडक्शन डिज़ाइनर मिलन ने जंगल के आसपास के माहौल को बखूबी रीक्रिएट किया है, और बड़े मगरमच्छ को भी बहुत प्रभावशाली ढंग से तैयार किया। हर डिटेल में टीम की मेहनत साफ दिखाई देती है और यह सीक्वेंस फिल्म का एक खास पल बन गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^