01-Jan-2022 09:08 PM
4642
नयी दिल्ली, 01 जनवरी (AGENCY) कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने की योजना को स्थगित किए जाने के जीएसटी परिषद के निर्णय का स्वागत करते हुए खुदरा व्यापारियों के संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने शनिवार को मांग की कि फुटवियर पर कर वृद्धि को भी स्थगित किया जाए।
कैट ने शनिवार को एक बयान में कहा की इससे 90 लाख कपड़ा व्यापारियों व कपड़े के अन्य काम करने वाले लोगो को राहत मिली है, 85 प्रतिशत से अधिक जनता पर कर वृद्धि का बोझ फ़िलहाल टल गया है। कैट बयान में वित्त मंत्री से आग्रह किया है की देश में 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग एक हजार रुपये से कम की फुटवियर पहनते हैं।
कैट ने कहा है कि कपड़े पर जीएसटी बढ़ने के मुद्दे को फिर से परिषद की कर समिति के पर विचार करने हेतु भेजे जाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि इसी कमेटी ने कपडे पर जीएसटी को पांच प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत लगाने की सिफारिश की थी, इसलिए उनका नजरिया निष्पक्ष नहीं हो सकता है। कैट का सुझाव है कि इस मुद्दे पर तार्किक एवं निष्पक्ष चर्चा के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक संयुक्त कमेटी का गठन किया जाये जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बयान में कहा की चूँकि यह निर्णय वापिस नहीं हुआ है बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित हुआ है, इस दृष्टि से कैट ने इस विषय तथा जीएसटी से संबंधित व्यापारियों के अन्य विषयों की लेकर पूरे देश में एक राष्ट्रीय चर्चा कराने का निर्णय लिया है। कैट ने इस फ़ैसले के लिए जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है वहीं पूर्व केंद्रीय वस्त्र मंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग की सराहना करते हुए उनके अथक प्रयासों के प्रति भी धन्यवाद दिया है।...////...