कराची के शॉपिंग मॉल में लगी आग, नौ लोगों की मौत
25-Nov-2023 04:13 PM 1883
कराची, 25 नवंबर (संवाददाता) पाकिस्तान में कराची के राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में शनिवार को आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। अस्पताल प्रबंंधन और पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी सुम्मैया सैयद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नौ शव अस्पतालों में लाए गए हैं, जिनमें से आठ जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में और एक सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) में लाया गया। उन्होंने कहा कि एक 18 वर्षीय युवती को वर्तमान में सीएचके में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री आवास को सौंपी गई एक रिपोर्ट में जिला पूर्वी उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा, “मॉल में लगी भीषण आग मेे 22 लोगों को बचाया गया और उपचार के लिए जेपीएमसी भेज दिया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।” वहीं डॉन न्यूज के मुताबिक श्री शेख ने कहा कि इमारत की चौथी मंजिल तक सफाई का काम पूरा कर लिया है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को खाली कराने का काम चल रहा है। शारिया फैसल पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) राजा तारिक महमूद ने मीडिया को बताया कि इमारत एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, जिसमें शॉपिंग सेंटर, कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस था। दमककर्मी एवं राहत विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें सुबह 6:30 बजे शॉपिंग मॉल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकर्मी सहित आठ गाड़ियों, दो स्नोर्कल और दो बाउजर को घटना स्थल पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और अब राख को ठंडे करने की प्रक्रिया चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^