08-Mar-2022 07:30 PM
5842
हिसार, 08 मार्च (AGENCY) कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार की तरफ से आज विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “कर्ज तले हरियाणा को डुबोते जाओ और खुद मियां मिट्ठू बनते जाओ।
उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 से 2022 तक भाजपा सरकार के बजट की यही कहानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में प्रदेश पर 2,23,768 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया है और सरकार के नकारापन से ज्यादातर विभाग भारी घाटे में हैं। पुराने बजट की आधी से ज्यादा योजनायें पूरी भी नहीं हुई कि फिर से झूठे आंकड़ों के जाल से जनता को गुमराह करने की विफल कोशिश मुख्यमंत्री जी के बजट भाषण से की गई है।
उन्होंने कहा कि रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल करने की घोषणा पुरानी है। इसी तरह शिक्षा का कायापलट करने के दावे तो किए गए हैं, परंतु पिछले सात सालों में जो हालत राज्य के सरकारी स्कूलों की हुई है, सभी के सामने है। करीब 38 हजार पद खाली पड़े हैं। इन्हें कब तक भरा जाएगा और किस तरह से शिक्षा का स्तर मुख्यमंत्री ऊंचा करेंगे, इस बारे में कोई भी ठोस योजना इस बजट में नहीं बताई गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट आने वाले 25 सालों में विकास की दिशा निश्चित करेगा, जबकि वे भूल गए हैं यह आगामी एक वर्ष का बजट है और पिछले बजट की जो घोषणाएं अधूरी रह गई हैं और इस बजट की घोषणाएं क्या वे 25 सालों में पूरा करेंगे।...////...