11-Aug-2024 02:19 PM
4847
मुंबई, 11 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना के प्रदर्शन के आज 18 साल पूरे हो गये हैं।करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' 11 अगस्त 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी थी।करण जौहर ने सोशल मीडिया पर 'कभी अलविदा ना कहना' से जुड़ा बीटीएस वीडियो साझा कर फिल्म के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर नोट में लिखा ,'कभी अलविदा ना कहना' वह रास्ता था, जिसे मुझे नहीं अपनाना चाहिए था लेकिन यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। इस फिल्म ने मुझे न केवल मेरे बेहतरीन कलाकारों के साथ सबसे अच्छा समय दिया, जो ईमानदारी से कहूं तो मेरा परिवार थे। इसके साथ ही इसने मुझे उन कहानियों को बताने का साहस भी दिया, जिन पर मैंने अपने विश्वास पर उन रिश्तों के बारे में बताया जो काफी उलझे थे, लेकिन बेहद खूबसूरत थे।'कभी अलविदा ना कहना' के 18 साल पूरे हो गए हैं।...////...