मुंबई, 11 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने विजय वर्मा के अभिनय की तारीफ की है।इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 14वें एडिशन में करण जौहर ने विजय वर्मा के अभिनय की तारीफ की है।करण जौहर ने कहा, मैंने विजय वर्मा को कल रात 'कालकूट' सीरीज में देखा, और मुझे लगा, वह कुछ भी कर सकते हैं, और यदि कोई कलाकार कुछ भी कर सकता है, तो इसका मतलब है कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें दुनिया के सभी तरह के ऊंचे प्लेटफॉर्म्स पर ले जा सकते हैं। बधाई हो।करण जौहर ने बताया कि वह और कार्तिक आर्यन कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह सफल होगा।...////...