करण वीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विजेता
20-Jan-2025 10:42 AM 6346
मुंबई, 20 जनवरी (वार्ता ) अभिनेता करण वीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विजेता बन गए हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 18’ को अपना विजेता मिल गया है। 19 जनवरी रविवार को शो का फिनाले हुआ जिसमें विवेयन डिसेना को कड़ी टक्कर देते हुए करण वीर मेहरा ने ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी अपने नाम कर ली।इसके साथ हीं करण वीर मेहरा दो रियलिटी शोज के विनर बन गए हैं।करण ने पहले खतरों के खिलाड़ी 14 जीता था और अब वह बिग बॉस 18 के विनर बन गए हैं। बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की और उनकी फैमिली से भी ढेर सारे सवाल किए। इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी।इसके अलावा बिग बॉस 18 के फिनाले में आमिर खान, उनके बेटे जुनैद और खुशी कपूर पहुंची।यहां उन्होंने अपनी फिल्म लवयाप्पा का प्रमोशन किया।सलमान खान और आमिर खान ने जमकर मस्ती की। करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्राफी जीतने के बाद पहला पोस्ट किया है।तस्वीर में ट्राफी के साथ वह अपनी मां और बहन के साथ दिख रहे हैं।फोटो शेयर करण ने लिखा, जिस पल का हम लोग इंतजार कर रहे थे, वह फाइनली आ गया है।जनता का लाडला शो जीत गया है। बिग बॉस 18 का असली हीरो वापस आ गया है अपने असली बैकबोन्स के साथ में ट्राफी है, जिसका वादा किया था।आप सब ने तटस्थ दर्शक के पावर को दिखाया. ये ट्राफी आपकी है. ये दूसरी ट्राफी भी घर आ गई है और ये पहले से भी ज्यादा चमक रही है। जश्न शुरू करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^