14-Mar-2022 02:22 PM
4339
बेंगलुरू, 14 मार्च (AGENCY) कर्नाटक सरकार ,कश्मीर घाटी से 1990 के दशक के प्रारंभ में पंडित समुदाय के निर्वासन की पृष्ठभूमि पर केंद्रित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘दी कश्मीर फाइल्स’ को राज्य में मनोरंजन कर से मुक्त करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री बासव राज बोम्मई ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में दी।
श्री बोम्मई ने पोस्ट में कहा, ‘#दीकश्मीरफाइल्स बनाने के लिए @विवेकअग्निहोत्री की भूरी भूरि प्रशंसा।यह कश्मीरी पंडितों के उनकी उनकी जमीन से पलायन की लोमहर्षक, मर्मस्पर्शी और सच्ची कथा है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस फिल्म की सहायता करने तथा लोगों को इसे देखने को प्रोत्साहित करने के लिए , हम कर्नाटक में इस फल्म को कर-मुक्त करेंगे।’
इस फिल्म में दर्शाया गया है कि 1990 के दशक के शुरू के दौर में पाकिस्तान परस्त शस्त्र आतंकवादियों ने घाटी के पंडित समुदाय को चुन कर हिंसा का शिकार बनाया और उनकी हत्याएं की। फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि उस समय की केंद्र और राज्य सरकार घाटी के पंडित समुदाय और उदार मुस्लिम जनता का साथ देने में विफल रही तथा पंडित समुदाय के लाखों लोग अपने ही देश में बेघर शरणार्थी बन गए।
इस फिल्म में देश के कुछ विश्वविद्यालयों में ‘आज़ादी’ के नारे लगाने वाले गुटों द्वारा प्रस्तुत की गयी कथा की सच्चाई उजागर की गयी है।...////...