28-Dec-2022 08:56 PM
7458
कानपुर 28 दिसंबर (संवाददाता) आगामी एक जनवरी से शुरू होने वाली कर्नल सीके नायडू अंडर-25 टूर्नांमेंट के लिये बुधवार को उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अनुसार टीम में शामिल खिलाड़ियों में समीर रिजवी,राहुल राजपाल,हर्ष त्यागी, अंश यादव, सिद्धार्थ यादव,स्वस्तिक चिकारा,अभिषेक यादव,आदित्य सिंह (विकेटकीपर),प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), कृतगया सिंह, नदीम,बॉबी यादव, पूर्णांक त्यागी, कुणाल त्यागी और वैभव चौधरी शामिल है।...////...