करणपुर विधानसभा चुनाव मतगणना में टीटी दसवें दौर में भी पीछे
08-Jan-2024 01:11 PM 2784
जयपुर 08 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 की मतगणना में कृषि विपणन, इंदिरा गांधी नगर, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी दसवें दौर में भी कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से करीब साढ़े छह हजार मतों से पीछे चल रहे है। मतगणना में टीटी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से मतगणना के दसवें दौर में 6407 मतों से पीछे चल रहे हैं। दसवें दौर तक श्री कुन्नर को 54 हजार 120 मत मिले हैं जबकि श्री टीटी को 47 हजार 713 मत मिले हैं। हालांकि श्री टीटी मतगणना के पहले दौर में श्री कुन्नर से सात सौ से अधिक मतों से आगे थे लेकिन इसके बाद मतगणना के दूसरे दौर से ही वह लगातार पीछे चल रहे है। सुबह आठ बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु हुई। इस चुनाव में इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अशोक कुमार, आम आदमी पार्टी के पृथीपाल सिंह सहित एक दर्जन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^