करीब दो हजार जयपुराईट बनेंगे कल्चरल हेरिटेज वॉक का हिस्सा
14-May-2022 08:01 PM 2995
जयपुर 14 मई (AGENCY) एब्डोमिनल कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में एब्डोमिनल कैंसर डे (एबीसीडी) के तहत रविवार को आयोजित वॉकिंग फेस्ट में लगभग दो हजार लोग शामिल होंगे वहीं 70 शहरों के करीब पांच हजार वॉकर अपने शहरों में वॉक करेंगे। एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. संदीप जैन ने आज यहां मीडिया को यह बताया कि फेस्ट में जयपुर के जलेबी चौक से सुबह छह बजे करीब दो हजार लोग इस वॉक में शामिल होंगे साथ ही 70 शहरों के पांच लोग अपने वर्चुअल इससे जुड़कर अपने शहरों में वॉक करेंगे। डा जैन ने बताया कि जयपुर में यह वाॅक जलेबी चौक से शुरू होकर हेरिटेज रूट, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आतिश मार्केट, हवामहल होते हुए वापस आएगी। वॉक में राजस्थान के लोक कलाकार , मिस राजस्थान के टॉप मॉडलस , सोशल ग्रूप्स , कैंसर सर्वाइवर भी शिरकत करेंगे। आईआईईएमआर निदेशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि 19 मई को एब्डोमिनल कैंसर डे मनाया जाएगा, जिसमें ’अवेयेरनेस इज पावर‘ टॉक शो और 22 मई को एबीसीडी हेल्थ कैंप होगा। उन्होंने बताया कि एबीसीडी के तहत आयोजित वाकिंग फेस्ट की शुरुआत आज जयपुर सुपर वॉकर अवार्ड्स से हुई, जिसमें 51 लोगों को सम्मानित किया गया। ये वो हैं जो कहीं न कहीं लोगों के स्वस्थ रहने में प्रेरणा या प्रेरक साबित हुऐ हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ने सभी अवार्डडिज को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^