24-Nov-2021 06:20 PM
7513
नयी दिल्ली, 24 नवम्बर (AGENCY) भारतीय खेल प्राधिकरण (साई ) में कुशल अनुभवी खेल प्रशिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए साई प्रतिनियुक्ति पर खेल प्रशिक्षकों को तैनात करने जा रहा है। साई ने अन्य विभागों में खेल से जुड़े कुश्ती प्रशिक्षकों को चिन्हित किया है। चिन्हित प्रशिक्षकों के विभागों को पत्र लिखकर उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भारतीय खेल प्राधिकरण में भेजने को कहा गया है । फिल्म 'दंगल' के लिए आमिर खान और अन्य कलाकारों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले इंदौर के अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर पटेल को भी रेलवे से साईं विभाग में प्रतिनियुक्ति पर ऑफर किया गया है । इसके लिए साई की ओर से रेल विभाग को पत्र लिखा गया है। पश्चिम रेलवे जीएम मुंबई को लिखे पत्र में कृपाशंकर के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र, सतर्कता मंजूरी और सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र मांगा गया है |
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा देश के विख्यात अनुभवी कुश्ती खिलाड़ियों व प्रशिक्षको की भी सेवाएं ली जाएंगी, ताकि चयनित कुश्ती खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले सके। विभिन्न विभागों में स्पोर्ट्स कोटे के तहत नियुक्त कर्मचारी वहां पर खेल की बजाय अन्य विभागीय कामकाज में लगे हैं। इससे उनके अनुभव और प्रशिक्षण का उपयुक्त लाभ नहीं लिया जा पा रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ जोड़ा जा रहा है।...////...