16-Apr-2022 08:39 PM
2284
श्रीनगर 16 अप्रैल (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के पहले बटालियन ने शनिवार को डल झील के अंदर बाढ़ से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर की मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और जम्मू-कश्मीर राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (जेकेएसईओसी) और जम्मू-कश्मीर ड्रैगन बोट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई थी।
जम्मू-कश्मीर में कमांडेंट एनडीआरएफ और निदेशक नागरिक सुरक्षा फिरदौस इकबाल ने कहा कि जम्मू में किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी प्रतिक्रिया टीमों की तैयारी के स्तर का परीक्षण करने के लिए संभागीय आयुक्त कश्मीर के निर्देश पर ड्रिल का आयोजन किया गया। .
श्री इकबाल ने कश्मीर के विशेषज्ञ तैराकी युवाओं से एसडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा का सहयोग करने का आग्रह किया, जिससे अन्य युवा पानी संबंधित खेलों में भाग ले सकें और तैराकी का भी प्रशिक्षण ले सकें, जो विपरीत परिस्थतियों में लोगों को बचाने में मदद करने में कारगर हो सकें।
उन्होंने कहा कि डल झील के अंदर रहने वाले स्थानीय निवासियों के युवाओं तथा अन्य लोगों ने मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया।
एसडीआरएफ के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान नाव डूबने के मामलों के लिए आपातकालीन बचाव विधियों और प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर आमिर अली, नोडल अधिकारी जेकेएसईओसी, देव दर्शन, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ, फारूक अहमद भट, कोच जम्मू-कश्मीर पुलिस वाटर स्पोर्ट्स और जम्मू-कश्मीर ड्रैगन बोट एसोसिएशन शामिल थे। पीयूष रौतेला, कार्यकारी निदेशक आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड ने भी मॉक ड्रिल में शामिल हुए और टीमों की तैयारी के स्तर की सराहना की। इस दौरान उप कमांडेंट एसडीआरएफ राशद खान के समग्र समन्वय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जम्मू-कश्मीर ड्रैगन बोट टीम के साथ कमांडेंट एसडीआरएफ इकबाल ने बताया कि केरल के अलाप्पुझा में नौवीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उन्होंने एसडीआरएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहे जाविद टिंडा की भी सराहना की। जाविद टिंडा जम्मू-कश्मीर ड्रैगन बोट टीम दल का हिस्सा हैं।...////...