कश्मीर में दो जगहों पर आतंकवादी हमला, शोपियां पूर्व सरपंच की हत्या, अनंतनाग में राजस्थान के दंपत्ति घायल
19-May-2024 04:58 PM 6596
श्रीनगर, 18 मई (संवाददाता) जम्मू- कश्मीर में शनिवार शाम एक के बाद एक दो आतंकवादी हमले हुए। आतंकवादियों पर शोपियां में पूर्व सरपंच एजाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अनंतनाग के हीरपोरा में राजस्थान के जयपुर निवासी दम्पत्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के हीरपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच जाज अहमद कई गोलिया चलायीं। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने अब तक मौत की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में राजस्थान के जयपुर निवानी फरहा और उनके पति तबरेज को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि हमला अनंतनाग के पहलगाम के यन्नार में हुआ। पुलिस ने एक्स पर कहा, “आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार जयपुर निवासी फरहा और उसके पति तबरेज़ पर गोलियां चलायीं और उन्हें घायल कर दिया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।' हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हुए। अनंतनाग से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इन हमलों का समय चिंता का कारण है। उन्होंने एक्स पर कहा, “हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए। इसके बाद शोपियां के हीरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ, लेकिन इन हमलों का समय यह देखते हुए कि दक्षिण कश्मीर में चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई, चिंता का कारण है। विशेष रूप से केंद्र सरकार द्वारा किए गए सामान्य स्थिति के दावों को ध्यान में रखते हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^