कश्मीर में कांग्रेस का पार्टी खातों को डी-फ्रीज करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन
01-Apr-2024 10:42 PM 7965
श्रीनगर, 01 अप्रैल (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोमवार को श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और देश भर में आयकर विभाग की ओर से जब्त किए गए सभी बैंक खातों को लोकसभा चुनाव से पहले तत्काल डी-फ्रीज करने की मांग की। हाथों में तख्तियां लिए कार्यकर्ता श्रीनगर के मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और लोकतंत्र की बहाली तथा लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी खातों पर रोक हटाने की मांग करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आयकर विभाग के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बचाने के लिए कांग्रेस के सभी खातों को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आयकर विभाग ने ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए हैं, जब देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। इस दौरान नेताओं ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा सरकार देश में चुनाव से पहले विपक्षी दलों के खाते फ्रीज करके अलोकतांत्रिक तरीके से उनका दमन कर रही है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केवल विपक्षी नेताओं पर छापे मार रहा है, भ्रष्टाचार के आरोपों में शामिल सत्तारूढ़ दल के एक भी नेता पर अब तक छापा नहीं मारा गया है। नेताओं ने आरोप लगाया, 'देश में लोकतंत्र का नामोनिशान नहीं है और अगर कोई इस मुद्दे को उठाता है तो ईडी उसे लेने उसके घर आ जाती है या आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के कथित दमन के खिलाफ कांग्रेस ने आज कश्मीर घाटी के सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^