09-Apr-2022 02:24 PM
2479
श्रीनगर 09 अप्रैल (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार शाम श्रीनगर में बादामीबाग छावनी की विरासत स्थल ‘चिनार धरोहर’ का दौरा किया।
बहरहाल, ‘चिनार धरोहर’ श्रीनगर भारतीय सेना की कश्मीर स्थित 15वीं कोर द्वारा बादामीबाग छावनी में पुनर्निर्मित 8वीं शताब्दी के विरासत स्थल है।
उपराज्यपाल ने चिनार कोर द्वारा किए गए अनुकरणीय संरक्षण कार्य की सराहना की।
उपराज्यपाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने ‘चिनार कोर’ को सम्मान के रूप में मान्यता दी है, जो कि देश भर में किसी भी विरासत संरक्षण एजेंसी को पहली बार मिला है।
उपराज्यपाल ने कहा,“ऐसी अमूल्य विरासत हमारी जीवित सभ्यतागत विरासत, हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं का अभिन्न अंग है, इस तरह की पहल के लिए चिनार कोर प्रशंसा के पात्र है।”
प्रवक्ता ने कहा कि यह विरासत संरक्षण परियोजना दो बड़े अखंड शिला शिवलिंग, सात गांधार शैली की मूर्तियों और एक अखंड मूर्ति के पैरों की एक विशाल चट्टान की नक्काशी के रूप में खुदाई में निकली कई मूर्तियों को व्यवस्थित करती है।...////...