07-Apr-2022 08:56 PM
3529
श्रीनगर, 07 अप्रैल (AGENCY) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादियों के चार ऐसे सहयोगियों (ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है, जो कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में लोलाब के गुडमाचर इलाके के एक पाकिस्तानी 'आतंकवादी हैंडलर' के संपर्क में थे।
पुलिस ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि पुलिस, 28 राष्ट्रीय राइफल्स और 162 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने लोलाब के गुडमाचर इलाके से एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है, जो एक पाकिस्तानी 'आतंकवादी हैंडलर' के साथ संपर्क में था। हैंडलर ने उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया था।
इस ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान ओवैस अहमद खान के रूप में हुई है, जो खानचेक टेकीपोरा लोलाब का रहने वाला है। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं। बयान में कहा गया है कि मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गयी है तथा कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।
पुलिस ने कहा है, 'संयुक्त बलों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई की वजह से उसकी आतंकवादी संगठन में भर्ती को रोका जा सका है। माता-पिता से आग्रह है कि वे अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखें।...////...