कश्मीरः गुलमर्ग में शहीद हुए सैनिक को सेना ने दी श्रद्धांजलि
12-Jun-2022 10:43 PM 3430
श्रीनगर, 12 जून (AGENCY) सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुलमर्ग सेक्टर में बिजली गिरने से शहीद हुए राइफलमैन लोकेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। लोकेंद्र सिंह (30) 2011 में सेना में शामिल हुए थे। वह उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के बाह तहसील के ग्राम भदरौली के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, राइफलमैन सिंह को गुलमर्ग सेक्टर में एलओसी के साथ एक अग्रिम चौकी पर तैनात किया गया था, 10 जून की रात करीब 10ः15 बजे खराब मौसस के कारण उनके ऊपर बिजली गिर गई। बिजली के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाने से पहले उन्हें तुरंत पोस्ट पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, जहां 11:45 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। राइफलमैन के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया जा रहा है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^