कौन बनेगा करोड़पति 16 में शालिनी शर्मा की प्रेरक कहानी ने जीता दिल
30-Aug-2024 10:17 AM 2283
मुंबई, 30 अगस्त (संवाददाता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीज़न 16 के ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ में दिल्ली की शालिनी शर्मा की प्रेरिक कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। “पृथ्वी पर मां के प्यार से अधिक ताकतवर कोई शक्ति नहीं है” और शालिनी शर्मा इस भावना का प्रतीक हैं। शालिनी एक दृढ़संकल्पित महिला हैं जो अटूट साहस के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करती है, उन्हें अपने छोटे बेटे चिन्मय से ताकत मिलती है। 18 वर्षीय चिन्मय शर्मा जन्म से ही बार-बार दौरे पड़ने और ऑटिज्म जैसी सेहत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, और परमेश्वर पर गहरी आस्था रखने वाली शालिनी ने अपने बेटे की खातिर ली प्रतिज्ञा के कारण नंगे पैर हॉट सीट तक का सफर तय किया है। उनका लक्ष्य पर्याप्त धनराशि जीतना है, जिससे चिन्मय को वह समर्थन और देखभाल मिले जिसका वह हकदार है। शालिनी के जीवन से प्रभावित होकर, मेज़बान अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया, और उन्हें अपने बेटे की मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए कहा ताकि वह उनके बेटे के लिए ज़रूरी इलाज की सुविधा के तरीकों के बारे में पता लगा सकें। हॉटसीट तक की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, शालिनी शर्मा ने कहा, अभी मेरे मन बहुत सारी भावनाएं चल रही हैं। 16 साल से, मैं केबीसी की समर्पित दर्शक रही हूं, और मैंने हमेशा इस शो में आने का सपना देखा है। केबीसी प्ले अलॉन्ग ने मेरे प्यारे चिन्मय और हमारे परिवार को बेहतर भविष्य देने की मेरी उम्मीदों और दृढ़ संकल्प को फिर से जगा दिया। मैं अपने बेटे के इलाज हेतु पर्याप्त धनराशि जीतने के लक्ष्य के साथ यहां आई थी। मेरा मानना ​​है कि एक मां के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने बेटे के लिए वह सब कुछ करूं जो मैं कर सकती हूं, और मैं ऐसा करती रहूंगी। केबीसी में आने से मेरे संकल्प को मजबूती मिली है लेकिन यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है; यह मेरे 'जिगर के टुकड़ों', मेरे दो लाजवाब बच्चों, चिन्मय और प्रांजल की भी है। मैं एक प्रतिज्ञा के कारण केबीसी में नंगे पैर आई थी, और जब तक मैं दिल्ली लौटकर हमारे मंदिर में दर्शन नहीं कर लेती, तब तक नंगे पैर ही रहूंगी। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं; मेरे लिए केबीसी भी किसी मंदिर से कम नहीं है। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’ का इंडिया चैलेंजर वीक इस शुक्रवार, रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^