कौन बनेगा करोड़पति 16 में ‘सुपर सवाल’ के साथ खिलाड़ी को दोगुनी धनराशि जीतने का मौका
04-Aug-2024 11:05 AM 7234
मुंबई, 04 अगस्त (संवाददाता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ‘ज्ञान-आधारित’ रियलिटी गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीज़न में ‘सुपर सवाल’ के साथ एक ‘सुपर ट्विस्ट’ जोड़ा गया है, जिससे खिलाड़ी दोगुनी धनराशि जीत सकते हैं।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के रियलिटी गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीज़न का प्रीमियर 12 अगस्त को रात 9:00 बजे होगा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ, चैनल ने हाल ही में एक विचारोत्तेजक कैम्पेन, ‘ज़िंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा’ को प्रदर्शित किया था, जो ज़िंदगी की प्रबल सच्चाइयों पर आत्मनिरीक्षण करने की प्रेरणा देता है। और अब, निर्माताओं ने प्रतियोगियों के गेमप्ले को बेहतर बनाने के लिए ‘सुपर सवाल’ की घोषणा की है, जिसके तहत उन्हें ऐसे सवालों का सामना करना पड़ता है जिससे वे अपने सपनों के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे।यह दिलचस्प एलिमेंट, ‘सुपर सवाल’ एक बोनस सवाल है जो पहले सुरक्षित पड़ाव (प्रश्न 5) के बाद आता है। इसमें न तो कोई विकल्प होगा और न ही लाइफलाइन का उपयोग करने का अवसर दिया जाएगा। यदि सही जवाब दिया गया, तो प्रतियोगियों को 2एक्स सुपरपावर या दुगनास्त्र का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है। यह सुपरपावर प्रतियोगियों को प्रश्न 6 से प्रश्न 10 के बीच उनके पसंद के किसी भी सवाल पर बज़र दबाने और उनकी जीत को दोगुना करने में सक्षम बनाती है। यानि, अगर कोई प्रतियोगी प्रश्न 9 (1,60,000 रुपये) पर सुपरपावर का उपयोग करना चुनता है, और सही उत्तर देता है, तो उसे 1,60,000 रुपये की बोनस धनराशि मिलती है, जो उनकी जीती गई अंतिम धनराशि में जोड़ दी जाएगी। हालांकि, वे दुगनास्त्र खेलते समय किसी भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।इस ‘सुपर सवाल’ और उसके बाद के दुगनास्त्र के इस्तेमाल से गेमप्ले में रणनीति का पहलू और भी प्रबल हो जाता है, जो इसे आकर्षक और रोमांचक बनाता है।कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16, 12 अगस्त रात 9:00 बजे से, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^