केआईसीएल ने भारतीय बाजार में उतारा फ्रेंच ब्रांड किकर्स
16-Dec-2024 10:25 AM 5788
तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर (संवाददाता) कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआईसीएल) ने भारतीय बाजार में प्रतिष्ठित प्रीमियम फ्रेंच ब्रांड किकर्स उतारने की घोषणा की है, जो पुरुषों और महिलाओं के लिए फुटवियर और एक्सेसरीज में उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराएगा। केआईसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. जे रफीक अहमद ने कहा, “फुटवियर न केवल आपके पैरों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि उन जटिलताओं से भी बचाते हैं जिनके लिए चिकित्सा उपचार की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि अनगिनत रक्त वाहिकाएं और तंत्रिका अंत आपके पैरों को हृदय, मस्तिष्क और रीढ़ से जोड़ते हैं, इसलिए अपने पैरों के स्वास्थ्य की देखभाल करना जीवन की समग्र गुणवत्ता और गतिशीलता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाता है।” श्री अहमद ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत का पहला किकर्स स्टोर हाल ही में चेन्नई में खोला गया, इस अवसर पर पांडिचेरी और चेन्नई में फ्रांस के महावाणिज्यदूत एटिने रोलांड-पीग्यू और ब्यूरो डी फ्रांस के आर्थिक कूटनीति अधिकारी कार्ल बौलैंगर भी उपस्थित रहे।। केआईसीएल ने भारत और श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, भूटान, नेपाल, कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब सहित अन्य देशों में प्रतिष्ठित किकर्स ब्रांडेड उत्पादों की बिक्री और विपणन के लिए फ्रांस स्थित रॉयर ग्रुप के साथ 30 साल का लाइसेंसिंग और वितरण समझौता किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^