केबीसी 16 में भावुक हुए अभिषेक बच्चन
21-Nov-2024 12:38 PM 4188
मुंबई, 21 नवंबर (संवाददाता) बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 के मंच पर भावुक हो गये।इस शुक्रवार, सोनी इंटरटेनमेन्ट टेलीविज़न पर अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में अभिषेक बच्चन, शूजित सरकार और प्रसिद्ध लेखक अर्जुन सेन फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को प्रमोट करने पहुचेंगे। अभिषेक ने बताया कि कैसे शूजित सरकार ने पहली बार फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ की कहानी सुनाई थी। अभिषेक ने याद करते हुए कहा, शूजित दा ने मुझे पूरी कहानी नहीं बताई थी। उन्होंने केवल अर्जुन दा के जीवन और उनके सफर के बारे में बात की, और इसने ही मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ दी थी।अर्जुन सेन ने एक बेहद व्यक्तिगत याद साझा की, कि जब उन्हें बताया गया कि उनके पास जीने के लिए केवल 100 दिन बचे हैं तो उन्होंने क्या किया। उन्होंने बताया कि कैसे तीन दिनों तक वह अंधेरे में रहे और उनके पास रोशनी का एकमात्र ज़रिया केवल रेफ्रिजरेटर था। उन्हें असली प्रेरणा तब मिली जब उनकी तीन साल की बेटी राका उनके कमरे में आई, उस जगह को साफ किया और उन्हें बाहर ले गई। फिर उसने उनसे तीन सवाल पूछे, “मरना क्या है? क्या आप मर रहे हैं? क्या आप मेरी शादी में नाचेंगे?” जिस पर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह मरेंगे नहीं और उनकी शादी में नाचेंगे। उसकी आंखों को चमकते हुए देखकर, उसके जीवन में मौजूद रहना उनकी ज़िंदगी का मिशन बन गया।इस घटना ने साफतौर पर अभिषेक बच्चन को प्रभावित किया और उन्होंने एक पिता और उसकी बेटियों के बीच के गहरे रिश्ते पर चर्चा की। उन्होंने अमिताभ से कहा, “यह बात वाकई मेरे दिल को छू गई। श्वेता दी आपकी बेटी हैं, तो आप इस भावना को समझते हैं। आराध्या मेरी बेटी है, और शूजित दा की दो बेटियां हैं। हम सभी ‘बेटियों के पिता’ हैं, और हम वाकई उस भावना को समझते हैं।जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह अर्जुन का अपनी बेटी से किया गया वादा था। सब कुछ झेलने के बावजूद, उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि वह उसकी ज़िंदगी में मौजूद रहने, उसकी शादी में नाचने के लिए मौत से भी लड़ जाएंगे। एक पिता के रूप में ऐसी अटूट प्रतिबद्धता शब्दों से परे है।”कौन बनेगा करोड़पति 16 का यह स्पेशल एपिसोड इस शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^