09-Nov-2023 10:33 PM
6409
मुरैना, 09 नवंबर (संवाददाता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहां रोड शो किया और आप पार्टी के प्रत्याशियों के लिये जनता से वोट मांगने की अपील की।
श्री केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में दस साल के शासन काल मे वह काम करके दिखाया है जितना 75 साल में किसी भी पार्टी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि नियत साफ हो तो सब संभव है लेकिन पिछले 75 सालों में जिस पार्टी की भी सरकारें रहीं। उन्होंने और उनके नेताओं ने भ्रष्ट्राचार किया और इतना पैसा इकट्ठा कर लिया कि उनकी सात पुस्तकें घर बैठकर खा सकती हैं।
मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार ने बिजली , इलाज ओर शिक्षा मुक्त कर दी है लेकिन हमारी सरकारें फिर भी फायदे में हैं। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने कहा कि मध्यप्रदेश की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और 17 नवंबर को झाड़ू वाले बटन को दबाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं जिससे यहां भी बिजली, शिक्षा और इलाज मुफ्त मिल सके, जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुधर सके। रोड शो के दौरान मुरैना, दिमनी और जौरा विधानसभा के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ईमानदार है तो आप हमें जिताएं तो उनके सिपाई भी ईमानदारी से कार्य करेंगे।...////...