15-Nov-2023 08:32 PM
7435
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने का आरोप लगाया है।
आप नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा सोशल मीडिया के श्री केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ आप चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का निंदनीय, अपमानजनक और लोगों को गुमराह करने वाला अभियान किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नहीं चला सकता है। इस तरह के अभियान के जरिए जब एक नेता की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है तो इससे भारतीय लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव के मूल सिद्धांत को चोट पहुंचती है। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को दिल्ली भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक अपमानजनक और गुमराह करने वाला पोस्ट डालकर श्री केजरीवाल की छवि को खराब करने की कोशिश की थी। उस पोस्ट को भाजपा के तमाम आधिकारिक हैंडल्स और ऑफिस बियरर्स ने भी शेयर किया।
उन्होंने बताया कि ये सभी पोस्ट केवल निंदनीय, अपमानजनक और लोगों को गुमराह करने वाले ही नहीं है, बल्कि यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171जी, 499 और 500 का उल्लंघन है। इसके साथ ही यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्शन 123 के सब सेक्शन चार और आदर्श आचार संहिता के कानून के क्लॉज़ 4.2 का सीधा-सीधा उल्लंघन है। यह कोई पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की छवि खराब करने के लिए इतने नीचले स्तर की राजनीति की और इस प्रकार गंदे और बेहुदा कंटेंट को बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाला है। ये लोग लगातार ऐसा करते आए हैं।...////...