11-Feb-2022 05:20 PM
5260
पणजी 11 फरवरी (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गोवा के मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान कर राज्य के लोगों की सेवा करने के लिये एक मौका देने की अपील की।
श्री केजरीवाल ने कहा, “मैं गोवा के लोगों से अपील करना चाहता हूँ। यह चुनाव राज्य के भविष्य को बदल सकता है। आपने कांग्रेस को 27 साल, भाजपा को 15 साल दिए हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। यदि उन्हें पांच और साल दिए जाते हैं, तो चीजें नहीं बदलेंगी। आप ने दिल्ली में काफी काम किया है। मैं गोवा की जनता से अपील करता हूँ कि एक बार आप को वोट दें।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा पर 24,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और यदि कांग्रेस या भाजपा फिर से सत्ता में आती है, तो कर्ज बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य की जनता भाजपा को हराना चाहती हैं तो उन्हें आप को वोट देना चाहिए। श्री केजरीवाल का कहना है कि अगर जनता कांग्रेस को वोट देंगे तो वह आखिरकार भाजपा को ही जायेगा।
उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मापुसा में कुछ ही समय में एक हेलीपैड तैयार किया गया था, लेकिन बस स्टैंड के लिए वर्षों से इंतजार किया जा रहा है।...////...