केजरीवाल ने 10 चुनावी गारंटी की घोषणा की, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया
12-May-2024 11:07 PM 7540
नयी दिल्ली, 12 मई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के सत्ता में आने पर 10 गारंटियों की घोषणा की। 10 चुनावी वादों में श्री केजरीवाल ने गरीबों को चौबीस घंटे मुफ्त बिजली, हर गांव में विश्व स्तरीय स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना और सभी के लिए एक मजबूत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रणाली देने का वादा किया। उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का भी वादा किया और कहा कि ये गारंटियां नए भारत का खाका तैयार करती हैं। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई गारंटी दी थी, लेकिन कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा, “हमने कहा था कि हम 24 घंटे बिजली देंगे, हमने 24 घंटे बिजली दी। हमने कहा था कि हम अच्छे स्कूल बनाएंगे। हमने बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतरीन स्कूल बनाए। हमने गारंटी दी थी कि हम मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे, इसलिए हमने बनाया। हमने जो भी गारंटी दी थी, हमने सभी गारंटी पूरी की।” उन्होंने कहा, “हमने मोदी की गारंटी देखा है कि उनकी गारंटी भरोसेमंद नहीं है, और अब मोदी अगले वर्ष सेवानिवृत्त हो जाएंगे, ऐसे में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उनकी गारंटी को कौन पूरा करेगा? इसका भी कोई जवाब नहीं है। केजरीवाल यहां हैं और वह कहीं नहीं जा रहा है। इसलिए केजरीवाल 'केजरीवाल की गारंटी' को पूरा करने की गारंटी लेते हैं।” श्री केजरीवाल ने कहा, 'पहली गारंटी यह है कि हम देश में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करेंगे। हमारा देश तीन लाख मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सकता है, लेकिन उपयोग केवल दो लाख मेगावाट होता है। हमारे देश की विद्युत उत्पादन क्षमता हमारी अधिकतम मांग से बहुत अधिक है। हमने दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की। हमने दिल्ली और पंजाब में ऐसा किया है और हम देश में भी करेंगे। हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। इस पर 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे; हम इसकी व्यवस्था कर सकते हैं।" इंडी गठबंधन की सरकार में, सभी को मुफ्त इलाज मिलेगा; किसी के साथ बीमा के आधार पर व्यवहार नहीं किया जाएगा, जिसे केजरीवाल ने बड़ा घोटाला कहा। उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी के सभी काम देश को मजबूत करने के लिए हैं और ये अगले 5 वर्षों में युद्ध स्तर पर पूरे होंगें। उन्होंने कहा कि दिल्ली को राज्य का दर्जा दिया जाएगा, जो कई दशकों से दिल्ली के लोगों की मांग रही है। उन्होंने कहा, “हम चीन से अपनी जमीन वापस लेंगे, अग्निवीर भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे, हर वर्ष दो करोड़ रोजगार उत्पन्न करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि जीएसटी तथा पीएमएलए हटाकर किसानों को एमएसपी मिले।” उन्होंने आगे कहा, "ये गारंटी एक नए भारत के दृष्टिकोण की है, जो युवाओं, महिलाओं, अमीर, गरीब, किसान और व्यवसायी सहित सभी के जीवन को बदल देगी। श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की वॉशिंग मशीन चौराहे पर ध्वस्त हो जाएगी; राजनीति से प्रेरित कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन असली बेईमान लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^