केजरीवाल-मोदी मिलकर देश को धोखा दे रहे हैं: पटोले
27-Oct-2022 10:37 PM 3953
मुंबई 27 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और राजनीतिक लाभ के लिए दोनों किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश ने इसे कई बार देखा है कि श्री केजरीवाल मोदी की सहायता के लिए मुद्रा नोटों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें छापने की मांग कर रहे हैं और लोगों का ध्यान बिगड़ती अर्थव्यवस्था के मुख्य मुद्दे से धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। जनता के सामने अब श्री केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ गया है। श्री पटोले ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भूलों के कारण देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है। रुपया लगातार गिर रहा है। महंगाई बढ़ गई है। बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। लोग हताश हैं और देश में सरकार के खिलाफ गुस्से का माहौल है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों को राहत देने के लिए अर्थशास्त्री तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं. लेकिन देश के वित्त मंत्री यह कहकर क्रूर मजाक कर रही है कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हुआ है। अब दिल्ली के उच्च शिक्षित मुख्यमंत्री केजरीवाल ने श्रीमती निर्मला सीतारमण से एक कदम आगे बढ़कर मांग की है कि रुपये के मूल्यह्रास को रोकने के लिए करेंसी नोटों पर लक्ष्मी और गणपति की तस्वीरें छापी जाएं। गुजरात चुनाव से पहले राजनीतिक फायदे के लिए श्री केजरीवाल अब इस मुद्दे को धार्मिक रंग दे रहे हैं। श्री केजरीवाल इस संबंध में कानूनों और विनियमों से अवगत हैं, लेकिन वे ऐसी मांग करके जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^