केके तिवारी मेमोरियल के फाइनल में पहुंची बाबा हरिदास अकादमी
10-Dec-2021 10:48 PM 6912
नयी दिल्ली, 10 दिसम्बर (AGENCY) प्रथम केके तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच द्वीप गहलोत (25 रन और 4 विकेट) और मधुर यादव (33) ने सेंट एंजेल क्रिकेट अकादमी के खिलाफ खेलते हुए बाबा हरिदास क्रिकेट अकादमी को 2 विकेटो से सेंट स्टीफंस ग्राउंड, नई दिल्ली, जीत दिलाई। स्कोर:सेंट एंजेल क्रिकेट अकादमी: 45 ओवर में 152: रोहित शर्मा 35 (60बॉल, 4×4); द्वीप गहलोत (4/35), राहुल कुमार (3/14)।बाबा हरिदास अकादमी: 41.4 ओवर में 153/8: मधुर यादव 33 (40बॉल, 5×4); शुभम नरवाल (2/25)।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^