केन्द्र आपदा से बचाव के लिए धन आवंटित करे: पटनायक
07-Aug-2022 10:31 PM 2554
भुवनेश्वर/नयी दिल्ली 07 अगस्त (AGENCY) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को केंद्र सरकार से ओडिशा को विशेष ध्यान वाला राज्य बनाने और आपदा से बचाव के लिए धन आवंटित करने का अनुरोध किया। दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में श्री पटनायक ने कहा कि ओडिशा लगभग हर वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होता है। राज्य और उसके लोगों के लिए प्रकृति की अनिश्चितताओं से बचाने के लिए आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचा होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मैं केंद्र सरकार से ईमानदारी से ओडिशा को विशेष फोकस वाला राज्य बनाने और आपदा से बचाने के लिए धन आवंटित करने का अनुरोध करूंगा।” उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से ओडिशा को दूरसंचार, रेलवे और बैंकिंग क्षेत्रों में उपेक्षित रखा गया है। इन सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का घनत्व सबसे कम है और केंद्र सरकार से ओडिशा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन में कुछ समस्याएं हैं जिसके कारण कुछ मामलों में वास्तविक किसान इसके लाभ वंचित रह जाते हैं। नीति आयोग इसका अध्ययन कर किसानों के हितों की रक्षा के उपाय सुझा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश आदिवासियों और केबीके जिलों को पीएमएवाई योजना को लेकर परेशानी पर केंद्र सरकार से इस मुद्दे को तुरंत हल करने और आवास आवंटित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में उठाए गए सभी प्रश्नों का अनुपालन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “टीम इंडिया ने वैश्विक महामारी कोविड से प्रभावी ढंग से निपटने में आपके नेतृत्व में अपना संकल्प दिखाया और आज भारत राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी खेल प्रतिभा दिखा रहा है।” उन्होंने कहा कि भारत समावेशी विकास के तहत एक महान आर्थिक महाशक्ति बनने राह पर है और इसे सुगम बनाने में नीतियोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के विवादों को नीति आयोग लोकपाल की तरह हल कर सकता है। इससे सहकारी संघवाद को बढ़ावा मिलेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^