केंद्र की भाजपा सरकार ने क़ानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीने: केजरीवाल
18-Aug-2023 10:48 PM 7492
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर क़ानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह यहाँ के लोगों को अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे। श्री केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आज कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे विधेयक को संसद में पारित किया, जिसने दिल्ली के लोगों के जनतंत्र के अधिकार को कुचल दिया है। उन्होंने कहा कि एक समय जब देश भर में मोदी लहर चल रही थी, लेकिन 2015 में दिल्ली में 70 में से 67 सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई। दिल्ली वालों ने मोदी रथ रोक दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल भाजपा वालों ने मोहल्ला क्लिनिक की दवाइयां लोगों के लिए बंद करा दी। अफसरों को धमकियां देते हैं, उनका ट्रांसफर करा देते हैं, किसी को निलंबित कर देते हैं, सभी को बुरी तरह से डरा रखे हैं। जो अफसर अच्छा काम करते हैं, उन्हें यहां से उठा कर कही और भेज देते हैं। जो अफसर बिल्कुल निकम्मे हैं, उन्हें अच्छे-अच्छे पोस्ट पर बैठाकर रखे हैं। इन लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक की दवाइयां रोक दी, लैब के अंदर जो टेस्ट होते हैं, वो टेस्ट रोक दिए हैं। अस्पतालों से कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया, ताकि अस्पताल ठप हो जाएं। हम शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजते थे, लेकिन उन्होंने ये भी रोक दिया है। दिल्ली जल बोर्ड की पेमेंट रोक दी है। इन लोगों ने ओल्ड एज पेंशन रोक दी है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी चुनाव जीतने के लिए दंगे करा सकती है, उसके लिए दवाइयां रोकना तो बाएं हाथ का खेल हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी ग़ैर भाजपा की सरकार है, वहां की सरकार गिराने के लिए इनके पास दो हथियार हैं। या तो पैसे देते हैं, या फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) छोड़कर उन्हें धमकाते हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं। फिर उनकी बेल तभी होती है, जब वे अपनी पार्टी बदलते हैं। इन लोगों ने दिल्ली में दोनों तरीके अपना लिए हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आए 8 साल हो गए हैं। पहले दिल्ली को लेकर देशभर में चर्चा होती थी, कॉमनवेल्थ घोटाला, सीएनजी घोटाला। दिल्ली घोटाले से जानी जाती थी, लेकिन अब दिल्ली वाला कहीं भी जाता है, तो लोग पूछते हैं तुम्हारा बिजली का बिल जीरो आता है। लोग पूछते हैं तुम्हारे स्कूल इतने अच्छे हो गए, तुम्हारा मोहल्ला क्लिनिक कैसा है, तुम्हारे यहां इलाज मुक्त होता है, इससे दिल्ली के लोगों की देशभर में इज्जत बढ़ गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन यहां लोकतंत्र को कुचलते हैं। दिल्ली के लोगों ने मुझे कुर्सी दी है, मैं कभी भी जनता की पगड़ी उछलने नहीं दूंगा। आपका कभी भी सिर नहीं झुकने दूंगा और न ही दिल्ली का कोई काम रुकने दूंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^