12-Jun-2022 10:23 PM
7572
जयपुर, 12 जून (AGENCY) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं का दमन करने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके तहत उसने आठ वर्ष चुप रहने के बाद नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस दिया है, जो गलत है एवं निंदनीय है।
श्री डोटासरा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए देश की संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। जिसकी कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस नेता एक स्वर में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के विपक्षी नेताओं के विरुद्ध किए जा रहे दमनकारी कृत्य तथा श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी को तथ्यहीन आधारों पर ईडी का नोटिस दिए जाने के विरुद्ध कल देश भर में कांग्रेस नेता ईडी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे तथा राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड़ जयपुर से अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बचने के लिए देश के प्रमुख मुद्दों बेरोजगारी तथा महंगाई
से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रताडि़त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के विरुद्ध किए जा रहे षड्यंत्र के बावजूद कांग्रेस नेता बेदाग निकल कर आएंगे।
राजस्थान से कांग्रेस के सभी राज्यसभा प्रत्याशियों की विजय पर श्री डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास राजस्थान की सरकार एवं संगठन पर जताया था उस विश्वास पर हम खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा
प्रत्याशियों की राजस्थान में जीत भाजपा द्वारा किए गए समस्त षड़यंत्रों के बावजूद हासिल की है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सत्य की जीत है, कांग्रेस पार्टी की एकजुटता की जीत है तथा राजस्थान सरकार के सुशासन की जीत है।...////...