केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की बात बेबुनियाद, बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रताड़ना: सीतारमण
22-Feb-2022 11:03 PM 8408
मुंबई, 22 फरवरी (AGENCY) वित्त और कंपनी मामलों की केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की नेता निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के इस आरोप को मंगलवार को ‘बेबुनियाद’ बताया कि केंद्र सरकार विरोधियों को डराने-दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में पूछा यह जाना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है जहां पुलिस की मदद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। वित्त मंत्री बजट 2023 पर उद्योग-व्यापार, वित्तीय क्षेत्र और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के लिए मुंबई के दो दिन के अपने दौरे के आखिरी दिन संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रही थीं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है ,जब अभी कुछ दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुंबई की यात्रा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद केंद्र की भाजपा सरकार पर विपक्षी दलों को डराने दबाने के लिए उनके विरुद्ध केंद्रीय जांच ऐजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। इसी तरह के अरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगा चुकी हैं। उन्होंने शिवसेना के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री राव और दूसरे विपक्षी नेताओं द्वारा केंद्र पर विरोधियों के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं। ये विपक्षी दल इस तरह के राजनीतिक बयान देते रहे हैं।” उन्होंने कहा, “एक मिनट के लिए यह मान भी लें कि विपक्ष के इन आरोपों में कुछ सच्चाई है तो भी वे सरेआम बयान दे रहे हैं। तो कहां दमन हो रहा है? कोई दमन नहीं है।” उन्होंने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर संकेत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से किसी पर कोई दबाव या डर नहीं है, तीनों मिल गए हैं और मिल कर इस तरह के दबाव की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ये विपक्षी पार्टियां गठबंधन के लिए मिल रही हैं, तो वे मिलें। लोकतंत्र में सबको मिलने और गठबंधन करने का हक है, लेकिन दमन की बात नहीं करनी चाहिए।” तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस की मदद से विरोधियों का दमन किया जा रहा है। वे हम पर इस तरह का (विरोधियों के खिलाफ एजेंसियों के इस्तेमाल का) आरोप नहीं लगा सकते। इसी संदर्भ में श्रीमीत सीतारमण ने कहा, “हमें उनसे पूछना चाहिए कि बंगाल में क्या हो रहा है? वे (बंगाल सरकार) राज्य पुलिस बल का प्रयोग कर के हर कार्यकर्ता (भाजपा कार्यकर्ता) को परेशान कर रही है। उस सरकार को बेबुनियाद बातें नहीं करनी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^