17-May-2024 08:34 PM
2337
रांची, 17 मई (संवाददाता)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया में रोड शो किया।
इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद थे। जगह-जगह पर स्वागत के लिए मंच बनाए गए थे। चुटिया के इंदिरा गांधी चौक से लेकर महादेव मंडा तक भारी संख्या में लोगों ने अमित शाह का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए। इस दौरान काफी संख्या में आसपास की महिलाएं और भाजपा के समर्थक भी पहुंचे थे। युवाओं में अमित शाह को लेकर काफी क्रेज देखा गया।रोड शो को लेकर चुटिया की सभी दुकान बंद रखी गई थी।
रोड शो के दौरान अब की बार चार सौ पार.. तीसरी बार मोदी सरकार.. समेत अन्य नारों से चुटिया नगरी गूंजती रही।ढ़ोल, नगाड़ा, मांदर के थाप पर पारंपरिक वेशभूषा पहने लोगों का हूजूम चुटिया की सड़को पर आकर्षण का केंद्र बना रहा है। रांची लोकसभा के चुटिया से लोग का हूजूम इससे खुद को कनेक्ट कर रहा था। पूरा चुटिया इलाका चुनावी रंग में डूबा रहा।
इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के कट आउट और बीजेपी के झंडे से पूरा क्षेत्र भगवामय बना रहा। गृह मंत्री श्री शाह और रांची लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ओपन जीप में सवार होकर धीरे-धीरे मेगा रोड़ शो में आगे बढ़ रहे थे।
जीप के आगे-आगे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ गृह मंत्री के चेहरे के मुस्कान की वजह बनी। मेगा रोड शो में भीड़ को देखकर गृहमंत्री अमित शाह गदगद थे। रोड़ शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, अमित शाह आम लोगों के सम्मान में पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिवादन कर रहे थे। जिसका जवाब देते हुए चुटिया के लोगों ने भी गृहमंत्री पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान विक्ट्री का साइन दिखाते हुए अमित शाह भीड़ को धीरे-धीरे भीड़ को आगे बढ़ने के लिए इशारा कर रहे थे।
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रोड़ शो में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे। इसके बाद तय कार्यक्रम के तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला चुटिया के इंदिरा गांधी चौक पहुंचा। यहां से उनका रोड शो शुरु हुआ। वहीं, संजय सेठ भाजपा के चुनाव चिन्ह लेकर विक्ट्री का साइन दिखाते रहे। चुटिया में तकरीबन 1.5 किलोमीटर मेगा रोड शो को दौरान राम मंदिर के पास पहुंचने पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया।
वहीं, रोड शो के दौरान चुटिया की महिलाओं ने अपने-अपने घरों की बालकोनी से गृह मंत्री की आरती उतार रही थी। यह रोड़ शो चुटिया के इंदिरा गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पावर हाउस चौक, अमर चौक, महादेव मंडा स्थल होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।...////...