केरल के अधिकांश क्षेत्रों में हुई बारिश
20-May-2022 11:05 PM 3913
चेन्नई, 20 मई (AGENCY) दक्षिण भारतीय राज्य केरल के अधिकांश क्षत्रों में शुक्रवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज यहां बताया कि केरल, माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप क्षेत्र और रायलसीमा के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। इसी दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों और तमिलनाडु तथा तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। यनम, पुड्डुचेरी और कराइकाल क्षेत्र में मौसम शुष्क रहा। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के पेरुंचनी बांध,पैठण बांध, शिवलोगम में चार-चार सेंमी और इसी जिले के सुरलाकोड, पेचिपराई, चित्तर में तीन-तीन सेमी तक बारिश हुई। इसी दौरान कोयम्बटूर जिले में शोलायार, चिन्ना कल्लार और सिनकोना में, नीलगिरि जिले के हिमस्खलन, तिरुनेलवेली जिले के पापनासम, कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल एआरजी में दो-दो सेमी तक बारिश हुई। तेनकासी जिले के अयिकुडी, कन्याकुमारी जिले के कन्निमार, इरणियल, थेनी जिले के थेक्कडी, तेनकासी जिले के तेनकासी, थेनी जिले के पेरियार, कन्याकुमारी जिले के बूथापंदी और ठुच्कालय, नीलगिरि जिले के ग्लेनमॉर्गन और कोयम्बटूर जिले के वालपराई में एक-एक सेमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, केरल, माहे और लक्षद्वीप के तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्याट्टिनकरा और पेरिन्गामाला, इडुक्की जिले के पीरुमेदू, कोल्लम जिले के कोट्टारक्कारा में चार-चार सेमी, कोल्लम जिले के पुनालुर और अर्यांकवु, तिरुवनंतपुरम जिले के वर्कला, कोझिकोड जिले के दक्षिण इर्नाकुलम और पेरुवान्नामुज्ही एआरजी में तीन-तीन सेमी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे, केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के मिनिकॉय, आलाप्पुड़ा जिले के कायमकुलम, मवेलिक्कारा, कोट्टयम जिले के कांजिरापल्ली, कोझिकोड जिले के वटकरा, वायनाड जिले के व्याथिरी, कासरगोड जिले के होसदुर्ग, तिरुवनंतपुरम जिले के वेल्लायानी और पेरुम्कदाविला, कासरगोड जिले के वेल्लारिकुंडु, कोल्लम जिले के तेनमला में दो-दो सेमी की बारिश हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^