24-Dec-2021 09:11 PM
1915
तिरुवनंतपुरम 24 दिसंबर(AGENCY) केरल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,605 नए मामले सामने आये तथा इसके कारण 31 लोगों की मौत हो गयी।
राज्य के स्वास्थय विभाग ने शुक्रवार शाम बताया कि कोरोना संक्रमण से आज 3,281 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण से 31 लोगों की मृत्यु, जबकि अपीलों के आधार पर मृतकों की सूचना में 311 मौतों को भी जोड़ा गया, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46,203 हो गयी है।
पिछले चौबीस घंटे में 55,928 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में 1,29,501 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 1,25,605 लोगों को घरों में तथा संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया है। वहीं 3896 लोगों को अस्पताल में रखा गया है।
राज्य में 213 संक्रमित लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।...////...