केसी बोकाडिया ने की पूर्वांचल में फिल्म सिटी की पेशकश
19-Apr-2022 10:37 PM 8497
लखनऊ 19 अप्रैल, (AGENCY) जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक केसी बोकाडिया ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी और फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने की पेशकश की है। बोकाडिया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान अपनी इस मंशा का इजहार किया। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार ने यूपी में फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है जिससे यहां फिल्म निर्माण सम्बन्धी गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। वह प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में एक फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करना चाहते हैं। यह संस्थान वाराणसी अथवा सोनभद्र में विकसित किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। फलस्वरूप प्रदेश में कई फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म निर्माण किया जा रहा है। राज्य में फिल्म निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है। फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये गौतमबुद्धनगर में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार बोकाड़िया के प्रदेश के पूर्वांचल में फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट विकास के प्रयासों मे हर सम्भव सहयोग करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^