केटीआर ने रेवंत रेड्डी पर जमकर साधा निशाना
22-Jun-2024 03:51 PM 6652
हैदराबाद 22 जून (संवाददाता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री के. टी. रामा राव (केटीआर) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कड़ी आलोचना की है और उन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। श्री राव ने कहा कि यहां तक ​​कि कुख्यात प्रचारक जोसेफ गोएबल्स भी श्री रेड्डी और उनकी सरकार द्वारा प्रचारित जबरदस्त झूठ से सहम गये होंगे। श्री राव ने शनिवार को एक बयान में इस बात पर जोर दिया कि यह बीआरएस ही था जिसने 60 वर्षों तक तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को सही मायने में समझा और उनके लिए संघर्ष किया, जबकि कांग्रेस पार्टी ने इन आकांक्षाओं को नजरअंदाज किया तथा हजारों युवाओं की आवाज को दबाया और मार डाला। बीआरएस अध्यक्ष ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब से श्री रेड्डी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तेलंगाना के नागरिकों ने राज्य के हितों को कमजोर करने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मिलीभगत देखी है। उन्होंने दोहराया है कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में बीआरएस ने तेलंगाना में कोयला ब्लॉकों की बिक्री का लगातार विरोध किया है और कभी भी किसी नीलामी में भाग नहीं लिया है। इसके विपरीत, कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के हितों के साथ विश्वासघात करते हुए बेशर्मी से इन नीलामियों में भाग लेती है। श्री राव ने कहा कि हालांकि केंद्र की भाजपा सरकार ने तेलंगाना के कोयला ब्लॉकों की एकतरफा नीलामी की, लेकिन बीआरएस के कड़े विरोध के कारण कोई खनन शुरू नहीं हुआ है। जिन कंपनियों को ये ब्लॉक आवंटित किए गए थे, वे बीआरएस के दृढ़ रुख के कारण प्रगति करने में असमर्थ रहे हैं। इसके अलावा श्री राव ने कहा कि जब महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना की सरकार सत्ता में थी श्री रेड्डी द्वारा उल्लिखित दो कंपनियों ने महाराष्ट्र में तकली, जेना और बेलोरा में भी खदानें हासिल कीं। उन्होंने श्री रेड्डी को इस तथ्य को नजरअंदाज न करने की भी याद दिलाई। श्री राव ने कांग्रेस और भाजपा सरकारों पर तेलंगाना के अधिकारों, संपत्तियों तथा संसाधनों से समझौता करके अपराध में भागीदार होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया है कि तेलंगाना की जनता जानती हैं कि कांग्रेस राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों के अधिकारों की रक्षा करने में कैसे विफल रही और अब श्री रेड्डी के भाजपा के साथ सहयोग से सिंगरेनी के निजीकरण की योजना उजागर हो गई है। श्री राव ने इस बात पर जोर दिया कि तेलंगाना का इतिहास राज्य की कोयला खदानों की नीलामी में उनकी भूमिका के लिए श्री रेड्डी, उनके डिप्टी भट्टी विक्रमार्क और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता इन राष्ट्रीय दलों को उनके विश्वासघात के लिए उचित समय पर कड़ा जवाब देगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^